ICC: T20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान महिला टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

ICC महिला T20 विश्व कप 2024 की शुरूआत अक्टूबर महीने में हो रही है। T20 विश्व कप को यूएई में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच में खेला जाएगा।

ICC महिला T20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय महिला टीम में बोर्ड ने बड़ा फेरबदल किया है। बोर्ड की तरफ से महिला T20 विश्व कप के लिए कप्तान निदा डार की जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी है। दरअसल, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में बोर्ड ने आगामी विश्व कप में बड़ा बदलाव किया है।

इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

ICC महिला T20 विश्व कप 2024 की शुरूआत अक्टूबर महीने में हो रही है। T20 विश्व कप को यूएई में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच में खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान करते हुए फातिमा सना को टीम की कमान सौंप दी है। दरअसल, यह निर्णय PCB की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक असद शफीक और बतूल फातिमा की चयन समिति ने सर्वसम्मति से लिया है। आपको बता दें पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने निदा डार की कप्तानी में 24 T20I मुकाबले में से महज 9 मैचों में जीत दर्ज की है।

ये रहा स्क्वॉड

फातिमा सना (कप्तान), डायना बेग, आलिया रियाज, निदा डार, गुल फिरोजा, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), इरम जावेद, नशरा सुंधू, तस्मिया रुबाब, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सैयदा अरूब शाह,तुबा हसन।

ट्रैवलिंग रिजर्व- नजीहा अल्वी (विकेटकीपर)।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व- रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी।

Related Articles

Back to top button