पाकिस्तानी पत्रकार और लेखक तारिक फतेह का निधन, बेटी ने ट्वीट कर दी जानकारी

नताशा ने ट्वीट कर कहा, “पंजाब का शेर, हिन्दुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सच्चाई बयां करने वाला, न्याय के लिए लड़ने वाला, दलितों और शोषितों की आवाज, तारिक फतेह अब नहीं रहे

कनाडा में रहने वाले प्रख्यात पाकिस्तानी पत्रकार और लेखक तारिक फतेह का सोमवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. तारिक फतेह के निधन की पुष्टि उनकी बेटी नताशा फतेह ने की. दिवंगत तारिक फतेह 73 वर्ष के थे.

नताशा ने ट्वीट कर कहा, “पंजाब का शेर, हिन्दुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सच्चाई बयां करने वाला, न्याय के लिए लड़ने वाला, दलितों और शोषितों की आवाज, तारिक फतेह अब नहीं रहे… उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते और प्यार करते थे.”

इससे एक दिन पहले रविवार को, नताशा ने “डैड के साथ स्लो संडे”, “पुराने बॉलीवुड गाने सुनना” और “मदर इंडिया के लिए उनके साझा प्यार” जैसे कैप्शन अंग्रेजी में फोटो के साथ ट्वीट किया था.

तारिक फतेह इस्लाम पर अपने प्रगतिशील विचारों और पाकिस्तान पर उग्र रुख के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अक्सर भारत में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को अपना समर्थन व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button