AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ‘शाहीन बाग’ की धमकी पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में एक बीजेपी बूथ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के नागरिकता कानूनों पर हाल ही में दिए गए ‘शाहीन बाग’ की धमकी वाले भड़काऊ बयान पर तीखे अंदाज में पलटवार किया।
बता दें कि कुछ दिनों पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, जब पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया,उसके बाद से सभी विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी। इसी क्रम AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मोदी सरकार अब जल्द ही CAA का कानून भी वापस लेगी।
ओवैसी के इसी बयान पर मुख्यमंत्री योगी ने अपने फायरब्रांड अंदाज में यह चेतावनी दी कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर लोगों की भावनाओं को भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। कानपुर में बीजेपी बूथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने ओवैसी को ‘सपा एजेंट’ करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि यूपी अब एक दंगा मुक्त राज्य बनने की राह पर है इसलिए अब्बाजान और चाचाजान के अनुयायी माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे लोगों से सख्ती के साथ निपटना जानती है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 69 नए पार्टी बूथ कार्यालयों का उद्घाटन करने के लिए यूपी में मौजूद हैं। 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में प्रदेश की योगी सरकार 314 सीटों के बहुमत के साथ शासन कर रही है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा आला-कमान के नेताओं का लगातार उत्तर-प्रदेश दौरा इस बात का संकेत है कि जल्द संभावित प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।