Pratapgarh News: पंचो का तुगलकी फरमान, प्रेम प्रसंग में महिला को पेड़ से बांधकर काटे गए बाल

एक महिला का गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिस महिला के पति की शिकायत पर गांव में पंचायत बैठी थी।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ पंचायत के पंचो ने एक तुगलकी फरमान सुनाया है। बता दें एक महिला का गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिस महिला के पति की शिकायत पर गांव में पंचायत बैठी थी। इसी दौरान पंचायत के पंचो ने गांव वालों ने पेड़ से बांधकर महिला के बाल काटने और चेहरे पर कालिख पोतने की सजा सुनाई गई।

इब्राहिमपुर का मामला

पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले के हथिगंवा थाना इलाके के छोटकी इब्राहिमपुर गांव का मामला है। जहां एक महिला का गांव के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग की घटना चल रही थी। वहीं, इस मामले में पंचों के तुगलकी फरमान पर महिला को पेड़ से बांधा गया फिर उसके बाल काटे गए। इसके अलावा गांव वालों ने महिला के चेहरे पर कालिख भी पोती।

20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, प्रेमी ने किसी तरह भागकर पुलिस में कालिख पोतने और बाल काटने की की जानकारी दी। जिसके बाद ASP संजय राय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मामले की छानबीन की। वहीं, पुलिस ने मामले में कुल 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button