बंग्लादेशी हिंदुओं को भारत आनें दे… पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सरकार से की अपील

बागेश्वर धाम ने बांग्लादेश के हिंदुओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी है। साथ ही लोगों से धैर्य और एकता बनाए रखने की अपील की है।

बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अराजकता का माहौल बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों के द्वारा लगातार अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों पर आगजनी और पथराव किया जा रहा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति को लेकर भारत में आवाज उठने लगी है। नेताओं के साथ-साथ साधु संतो द्वारा हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है। इसी बीच बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत सरकार से बड़ी अपील कर दी है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने X पर पोस्ट किया शेयर

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने टीवी और मीडिया से बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर जानकारी मिलने की बात कही है। उन्होंने बांग्लादेश में शांति की कामना की है। वीडियो में उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदू भाई बहन परेशान हैं। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। वहां भयानक स्थिति बनी हुई है।

भारत सरकार से की अपील

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार से बड़ी अपील की है। उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं को लेकर कहा कि भारत सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए खास व्यवस्था के साथ भारत के दरवाजे खोल देना चाहिए। ऐसा न होने पर बेचारे कहां जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार पर मन पीड़ित है।

हनुमान चालीसा पढ़ने की दी सलाह

बागेश्वर धाम ने बांग्लादेश के हिंदुओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी है। साथ ही लोगों से धैर्य और एकता बनाए रखने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने किसी के विरोध में न शामिल होने की बात भी कही है।

Related Articles

Back to top button