गाजियाबाद के राजनगर इलाके में बीती रात तेंदुए को देखा गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि इलाके के दो मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हुई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गये।
वही सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही इलाके में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। और वन विभाग की टीम दिन-रात इलाके की पहरेदारी कर रही है।
वहीं इलाके में रहने वाले बच्चों को घर से बाहर निकानले से मना कर दिया गया है। और लोगों को भी अपने घर की खिड़की बंद रखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही लोगों से तमाम सावधानियां बरतने की अपील भी की गई है।