दहशत : खुलेआम घूम रहा आदमखोर तेंदुआ, पकड़ने में अब तक नाकाम रही वन विभाग की रेस्क्यू टीम

इलाके के लोगों को तेंदुए के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों और चिड़ियाघर स्टाफ की टीमो ने पूरे इलाके में डेरा डाला हुआ है। अधिकारी जाल लगाकर कर रहे तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन बीते 4 दिनों से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ अब तक उनकी गिरफ्त में नही आ सका है।

लखनऊ. गुडम्बा के कल्याणपुर इलाके में तेंदुए के आतंक से सनसनी फैली हुई है। बीते 24 दिसम्बर से ही को इलाके में पहुचे तेंदुए की दहशत बनी हुई है लेकिन अब तक वन विभाग की टीमें इसका रेस्क्यू नही कर सकीं हैं। तेंदुआ बिना खौफ के कल्याणपुर की कॉलोनियों में घूम रहा है और लगभग 15 लोगों पर हमले भी कर चूका है लेकिन वन प्रशासन और पुलिस बल अब तक इसे पकड़ने में विफल रहे हैं।

हालांकि इलाके के लोगों को तेंदुए के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों और चिड़ियाघर स्टाफ की टीमो ने पूरे इलाके में डेरा डाला हुआ है। अधिकारी जाल लगाकर कर रहे तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन बीते 4 दिनों से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ अब तक उनकी गिरफ्त में नही आ सका है। यह तेंदुआ बीते 4 दिनों में गलियों व घरों में घुसकर तकरीबन 15 लोगो को घायल कर चूका है और अब यह आदमखोर तेंदुआ रेस्क्यू टीमो के लिए रहस्य बन गया है।

वन प्रशासन के अफसरों और रेस्क्यू टीम के स्टाफ ने लोगो से घरों में रहने व तेंदुआ दिखते ही अधिकारिययो को सूचना देने की अपील की है। इलाके में जगह-जगह पमलेट चस्पा किये गए हैं। अभिभावकों से बच्चो को घर मे रखने की अपील की गई है। रेस्क्यू टीम को कई जगह तेंदुए की चहलकदमी के निशान मिले हैं हुए सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। इलाके में लोग लाठी डंडे से लैस हो कर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। तेंदुए के खौफ लोगों में इस कदर बढ़ा हुआ है कि पूरी रात इलाके के लोग डर से सो नहीं पा रहे हैं। अब सवाल यह बना हुआ है कि लोगो के लिए आतंक बना तेंदुआ आखिर कब पकड़ा जाएगा?

Related Articles

Back to top button