सावी की सवारी, द फैमली मैन और अपहरण जैसी वेब सीरीज़ के लिए जाने जाने वाले एक्टर पंकज भाटिया इन इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वैसे तो एक्टर ने एक समय तक कामयाबी की बुलंदियों को काफी तेजी से छुआ था। एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह काफी हद तक पक्की कर ली थी। जिसके बाद ये माना जा रहा था, उनकी परछाई अब छप सी गई है, जो कहीं भी धूमिल नहीं होने वाली। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से सब कुछ बदल गया। उनकी लाइफस्टाइल से लेकर खान-पान सब कुछ। दरअसल एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से उन्हें एक भी प्रॉजेक्ट का भुगतान नहीं किया गया है। अभी का आलम ये है कि वे कर्ज तले दबे हुए हैं।
मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप
एक्टर पंकज भाटिया ने अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स को लेकर उनके मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर का कहना है कि मेकर्स ने उन्हें उनके प्रॉजेक्ट का भुगतान नहीं किया है। जिसके चलते उन्हें ये समय देखना पड़ रहा है।
कोरोना काल का किया जिक्र
पंकज भाटिया ने बताया कि उन्होंने इससे भी खराब समय देखा है। कोरोना काल में वे जिस से शो से जुड़े थे उसके मेकर्स को भी पैसों की काफी दिक्कतें हुई थीं। लेकिन उसके चलते कभी भी उन्हें पैसों की दिक्कतें नहीं हुई। हालांकि वो शो बाद में पैसों की तंगी के चलते बंद हो गया। लेकिन इस बार हद ही हो गई है। मेकर्स हर बार भुगतान की तारीख ही बताते हैं। लेकिन भुगतान नहीं करते। टेली टॉक को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे इस बात की शिकायत सिंटा में करेंगे। उन्होंने ये भी बताय कि बड़े-बड़े प्रॉडक्शन हाउसेज़ में अपने पैर जमाने के बाद अगर उन्हें इस तरह की प्रॉब्लम हो रही हो तो ये अपने आप में ही शर्मनाक है।
मेकर्स से की रिक्वेस्ट
पंकज भाटिया ने बताया कि एक्टर के पास पैसे नहीं हैं। वे दूसरों से पैसे लेकर गुजारा कर रहे हैं। आज अगर उन्हें पेमेंट होती है, तो उनके ज्यादातर पैसे उधार ही चुकाने में निकल जाएंगे। कई लोगों से मैनें पैसे उधार लिए हैं। तो कई लोगों ने जरूरतमंद समझ कर मदद कर दी है। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर उन्होंने इसीलिए अपनी बात रखी क्योंकि कई बड़े चेहरों ने उनके समर्थन में रिपोस्ट किए। कमसेकम मेकर्स को यही देखकर उनका भुगतान कर देना चाहिए।