
लखनऊ- यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है….पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष बने है….पीयूष गोयल ने पंकज चौधरी के नाम का एलान किया… पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष बनाए जाने पर दोनों डिप्टी सीएम के बयान सामने आए है….डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पकंज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है…
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने बीजेपी नेता पंकज चौधरी को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए। केशव प्रसाद मौर्य ने पंकज चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि 2027 में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी और इस बार 2017 के रिकॉर्ड को तोड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में सपा का सूपड़ा साफ करना है और विपक्ष के गुब्बारे की हवा निकालनी है। मौर्य ने बीजेपी के विजय के प्रति आश्वस्त रहते हुए ‘बाकी सब जाइये, भूल याद रखिये कमल का फूल’ का संदेश दिया।
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी पंकज चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि उनका सफर गोरखपुर से शुरू होता है और वह कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। ब्रजेश पाठक ने यह भी कहा कि पंकज चौधरी देश के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।









