पेपर लीक मामले में ₹1 लाख का इनामी गिरफ्तार, STF ने कौशांबी से दबोचा

आरओ-एआरओ 2022 पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने इस केस में ₹1 लाख के इनामी आरोपी आयुष पांडेय को कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

आरओ-एआरओ 2022 पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने इस केस में ₹1 लाख के इनामी आरोपी आयुष पांडेय को कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आयुष पर 2024 में मंझनपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसटीएफ के मुताबिक, आयुष पांडेय लंबे समय से फरार चल रहा था और इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। टीम को तकनीकी सर्विलांस और खुफिया सूचना के आधार पर उसकी लोकेशन मिली, जिसके बाद उसे कौशांबी से गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि आरओ-एआरओ 2022 भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और फर्जीवाड़े की जांच के दौरान एसटीएफ अब तक इस मामले में कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एजेंसी इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने और मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।

पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों पर योगी सरकार लगातार सख्त रवैया अपनाए हुए है। एसटीएफ को इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button