Paper Leak: राजभर के बेदीराम के खिलाफ जांच शुरू, पेपर लीक मामले में विपक्ष ने ओपी राजभर को बनाया निशाना

पेपर लीक मामले में राजभर के बेदीराम की जांच शुरू हुई. बेदीराम पर अभी तक ओम प्रकाश राजभर ने सफाई नहीं दी है.पेपर लीक मामले में विपक्ष ने राजभर को निशाना बनाया है.

लखनऊ- जिस तरह से देश में पेपर लीक के मामले सामने आ रहे है, उस हिसाब से देशभर में हंगामा हो रहा है.बच्चे अपने भविष्य की चिंता कर रहे है.और दूसरी तरफ जो पेपर लीक मेन माफिया है वो अभी तक पुलिस के शिकंजे से काफी ज्यादा दूर है.

ओम प्रकाश राजभर के विधायक और पेपर लीक माफिया बेदीराम उनके लिए गले की हड्डी बन गए है.MLA बेदीराम पर गाजीपुर पुलिस ने जांच शुरू की है.

पेपर लीक मामले में राजभर के बेदीराम की जांच शुरू हुई. बेदीराम पर अभी तक ओम प्रकाश राजभर ने सफाई नहीं दी है.पेपर लीक मामले में विपक्ष ने राजभर को निशाना बनाया है. एक के बाद एक वायरल वीडियो के बाद अब जांच शुरू हुई है.

इसके अलावा दूसरी ओर MLA बेदीराम मामले में मंत्री संजय निषाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.बेदीराम का मामला बेहद गंभीर है. ओम प्रकाश राजभर को इस पर ध्यान देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button