”7 साल में 70 बार पेपर लीक, NEET को प्रोफेशनल एग्जाम की जगह कॉमर्शियल एग्जाम में बदला”,बवाल पर सदन में बोले राहुल

'रोजगार को बीजेपी ने खत्म कर दिया है. अब एक नया फैशन निकला है NEET. सरकारी क्षेत्र का आपने निजीकरण किया.

दिल्ली- संसद में राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर घमासान अभी भी जारी है.पक्ष और विपक्ष के बीच में जुबानी जंग भी जारी है.नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक-एक सवाल पर बीजेपी के दिग्गज चेहरे हमलावर दिखाई दे रहे है.पीएम मोदी,गृहमंत्री अमित और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल के बयान पर जमकर पलटवार किया.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के आदेश पर मुझपर निशाना है.मुझसे ईडी ने पूछताछ की,अफसर भी हैरान है. हर धर्म में कहा गया है डरना नहीं है.इस्लाम में भी डरने की मनाही है.

ये देश डर का देश नहीं है.ये देश अहिंसा के देश है.जो खुद को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं.राहुल के भाषण के बीच पीएम मोदी खड़े हुए.हिंदू को हिंसक समाज कहना गलत है.हिंदू का मतलब बीजेपी-आरएसएस नहीं है.

इसी के साथ राहुल गांधी ने नीट परीक्षा पर सदन में कहा कि 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ. ‘रोजगार को बीजेपी ने खत्म कर दिया है. अब एक नया फैशन निकला है NEET. सरकारी क्षेत्र का आपने निजीकरण किया. पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया गया. प्रोफेशनल एग्जाम को कॉमर्शियल एग्जाम में बदला.

Related Articles

Back to top button