स्कूलो में बढ़ती फीस से अभिभावक परेशान,सड़क पर जूता पॉलिश और चंदा मांग किया विरोध

महंगाई के साथ-साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की भी फीस लगातार बढ़ने से अभिभावक परेशान हैं। स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा लगातार फीस वृद्धि से अभिभावक परेशान है बच्चों को स्कूल तक ले जाने का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में वृद्धि के कारण और फीस में वृद्धि के कारण एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन और निफोमा के सदस्यों ने अनूठा प्रदर्शन किया है जिसमें वह सड़क पर बैठकर लोगों के बूट पॉलिश कर रहे हैं और उससे मिले चंदे को वह स्कूल में जमा करेंगे

Report-Danish aziz

महंगाई के साथ-साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की भी फीस लगातार बढ़ने से अभिभावक परेशान हैं। स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा लगातार फीस वृद्धि से अभिभावक परेशान है बच्चों को स्कूल तक ले जाने का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में वृद्धि के कारण और फीस में वृद्धि के कारण एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन और निफोमा के सदस्यों ने अनूठा प्रदर्शन किया है जिसमें वह सड़क पर बैठकर लोगों के बूट पॉलिश कर रहे हैं और उससे मिले चंदे को वह स्कूल में जमा करेंगे।

नोएडा एक्सटेंशन में एक मूर्ति गोल चक्कर के पास बैठे यह सभी हाई प्रोफाइल और जॉब करने वाले लोग हैं जो आज सामूहिक तौर पर जूता पॉलिश कर रहे हैं । अब आप सोच रहे होंगे कि अगर यह हाई प्रोफाइल है और जॉब वाले हैं तो फिर जूता पॉलिश क्यों कर रहे हैं। दरअसल स्कूल में बच्चों की लगातार फीस वृद्धि से नाराज होकर यह लोग बूट पॉलिश करने के लिए मजबूर हैं।  इनका कहना है कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ लेकिन स्कूल मैनेजमेंट के लोग बच्चों की फीस लगातार वृद्धि करते आ रहे हैं। पिछले 2 साल में अब तक 10 परसेंट का फीस वृद्धि का इजाफा इन्होंने किया है।

फिलहाल सभी अपने हाथों में बूट पॉलिश लेकर आज दिन भर बूट पॉलिश करेंगे और इससे जमा पैसों को जिला अधिकारी को देंगे। उनका कहना है कि यह हमारा सांकेतिक तौर पर एक स्कूल माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन है।

Related Articles

Back to top button