Paris Paralympic 2024: मां तो मां होती हैं…. मां अपने बच्चों की अच्छे से अच्छी परवरिश के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है.. शायद इसीलिए कहा भी जाता है कि मां इस दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा होती है. ये बात आज एक बार फिर सही साबित हुई हैं.
7 महीने की प्रेगनेंट थी एथलीट
दरअसल पेरिस पैरालंपिक 2024 के खेल 28 अगस्त से ही खेले जा रहे हैं और 8 सितंबर तक खेले जाएंगे. इस बीच पेरिस पैरालंपिक 2024 में एक हैरान करने वाला सीन देखने को मिला हैं. जिसमें एक एथलीट जो कि प्रेगनेंट थी, लेकिन प्रेगनेंट होने के बाद भी उस एथलीट ने हार नहीं मानी. 7 महीने की प्रेगनेंट एथलीट ने ना केवल पैरालंपिक 2024 में हिस्सा लिया बल्कि मेडल भी जीता. साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. ऐसे में इस कारनामे के बाद दुनियाभर में इस महिला मां की जमकर तारीफ हो रही हैं..साथ ही उनके इस जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा हैं..
गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर जीता ब्रान्ज
आपको बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में 31 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन की स्टार एथलीट जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन इसमें सबसे खास बात ये रही कि जोडी 7 महीनें की प्रेगनेंट हैं और इसके बावजूद जोडी ने पैरालंपिक में हिस्सा लिया. जोडी ने विमेंस कंपाउंड के आर्चरी खेल में ग्रेट ब्रिटेन की ही फोएबे पैटर्सन पाइन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने नाम किया.. बता दें कि जोडी से हारने वाली फोएबे पैटर्सन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड अपने नाम किया था. हालांकि जो भी हो जोडी ने गर्भवती होने के बाद भी पैरालंपिक में हिस्सा लिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है.