
भारतीय एथलीट ओलंपिक 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने अभी तक एक मेडल जीता है। दरअसल, भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में वर्ल्ड की 18वें नंबर की खिलाड़ी को बीते सोमवार यानी 29 अप्रैल को मात देते हुए जीत हांसिल की है। इसी के साथ उन्होंने राउंड ऑफ 16 यानी कि प्री क्वार्टर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। बता दें, ऐसा करने वाली वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। जिसने फ्रांस की पृथिका पावड़े पर 4-0 की आसान जीत दर्ज की।
बीते सोमवार को हुए मुकाबले में 29 वर्षीय मनिका ने अंत तक अपना दबदबा कायम रखा और भारतीय मूल की पृथिका पर 11-9 11-6 11-9 11-7 से विजयी रहीं। उनकी यह जीत ओलंपिक इतिहास में किसी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी जीत है। हालांकि, वो टोक्यो ओलंपिक में 32वें राउंड तक पहुंची थीं और मगर सोमवार को मनिका ने और बेहतर प्रदर्शन किया।
अपनी जीत पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “मैंने अपने कोच के साथ चर्चा के अनुसार उसके फोरहैंड पर खेलने की योजना बनाई थी, लेकिन मुझे उसके बैकहैंड पर अंक मिल रहे थे, इसलिए मैंने रणनीति नहीं बदली। मैंने उसके फोरहैंड पर भी कुछ शॉट खेले, मैं नहीं चाहती थी कि वह यह सोचे कि मैं केवल उसके बैकहैंड पर खेल रही हूं। यह एक कठिन मैच था। शांत रहने से मुझे कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह मदद मिलती है। मैं सांस लेने के व्यायाम करती हूं जो मैच के दौरान मेरी मदद करते हैं। अगले मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि अगले दौर में मैं जिसके खिलाफ भी खेलूंगी, मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगी।”









