
विनेश फोगाट को रजत पदक मिल सकता है। सुनवाई के दौरान सकारात्मक संकेत मिले हैं। पंचाट में भारतीय अपील पुरी हो चुकी है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा कि सकारात्मक समाधान की आशा है। बता दें कि ओलंपिक कुश्ती के फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया था। जिसके खिलाफ विनेश ने रजत पदक के लिए खेल पंचाट (CAS) में अपील की थी।
IOA ने अपने एक बयान में कहा, भारतीय ओलंपिक संख को आशा है कि विनेस फोगाट मामले में खेल पंचाट दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा। गौरतलब है कि, फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक होने के चलते क्यूबा की पहलवान युस्त्रेलिस गुजमान लोपेज उतारा गया था, जो सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थीं। विनेश ने लोपेज के साथ में संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की है। खेल पंचाट में विनेश फोगाट का पक्ष एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा है।
3 घंटे तक चली सुनवाई
IOA ने बताया कि, इस मामले में करीब तीन घंटे तक सुनवाई हुई। सुनवाई से पहले अपना विस्तृत कानूनी हलफनामा जमा करने का मौका दिया गया था। इसके बाद कोर्ट में बहस हुई।









