संसद सत्र : विपक्षी दलों कांग्रेस, शिवसेना, TMC, CPI और CPM के 12 सांसद निलंबित…

सोमवार को राज्यसभा ने अपने शीतकालीन सत्र के पहले दिन 12 सदस्यों को मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया। इन सभी सदस्यों पर सदन के मानसून सत्र में अनुशासनहीनता का आरोप है। इनमें एलामाराम करीम (सीपीएम), फूलो देवी नेतम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस), बिनॉय विश्वम (सीपीआई), डोला सेन और शांता छेत्री (टीएमसी), प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई (शिवसेना) शामिल हैं।

आपको बता दें इन सभी सांसदों को पिछले मॉनसून सत्र के दौरान हुए हंगामे के चलते निलंबित किया गया है। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में दी है। राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि हमारा पक्ष जाने बिना कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button