
संसद सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के 12 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद निलंबन को लेकर दोनो ही सदनों मे विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस कार्रवाई को नियमों के खिलाफ बताते हुए निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया, जिसे राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया।
सभी निलंबित सद्स्यों को राज्यसभा के सभापति को अपने निलंबन को निरस्त करने के लिए पत्र लिखना होगा। सभी निलंबित सांसद कल संसद में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे। मानसून सत्र में इन सांसदों ने अशोभनीय आचरण किया था। सदन के अंदर तोड़फोड़, आसन पर पेपर फेंकने, टेबल पर चढ़कर डांस करने और मार्शल के साथ अभद्रता के आरोप थे।








