Parliament Session : राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़

इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता.आपको किसने बनाया, ये आप जाने.

दिल्ली- आज संसद सत्र के 7वें दिन की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोले.इस दौरान राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़क गए.जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरे में बहुत सहनशक्ति है, खून के घूंट पी सकता हूं. मैंने क्या-क्या किया.

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं.न रमेश बना सकता है, न आप बना सकते हैं, जनता ने मुझे बनाया है. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता.आपको किसने बनाया, ये आप जाने. कितने मौके आए जब आपकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा, मैंने आपकी प्रतिष्ठा को बचाया.

आप हर बार चेयर को नीचा नहीं दिखा सकते.आप हर बार चेयर का अनादर नहीं कर सकते. आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं.

इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की.अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है.

Related Articles

Back to top button