
आगरा : दिल्ली में हुए धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों ने आगरा से एक बड़ा कनेक्शन ढूंढ निकाला है। आरोपी परवेज अंसारी, जो शाहीन का सगा भाई बताया जा रहा है, आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री हासिल की थी।
◆आगरा -दिल्ली धमाके का आगरा से जुड़ रहा कनेक्शन, परवेज अंसारी ने की थी आगरा से एमडी की डिग्री
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 12, 2025
◆शाहीन का सगा भाई बताया जा रहा डॉक्टर परवेज, खुफिया एजेंसियों ने लखनऊ से परवेज को किया अरेस्ट
◆2015 में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से की थी एमडी, आगरा में ही सीनियर रेजिडेंट के रूप में… pic.twitter.com/ndi6OMM9BQ
सूत्रों के मुताबिक, परवेज अंसारी ने 2015 में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री प्राप्त की थी और यहीं पर सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम भी किया था। 2016 में परवेज ने इस्तीफा देकर आगरा छोड़ दिया था।
खुफिया एजेंसियों ने लखनऊ से परवेज अंसारी को गिरफ्तार किया है और अब वे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड की जांच करेंगे, यह पता लगाने के लिए कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में था और क्या किसी तरह के संदिग्ध गतिविधियों में उसका हाथ था।
यह जांच दिल्ली धमाके से जुड़े संभावित कनेक्शन को लेकर की जा रही है, और एजेंसियां इस मामले में और अधिक सुराग जुटाने की कोशिश कर रही हैं।









