BalasoreTrainAccident; ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताई हादसे के दौरान की पूरी कहानी, कहा- बचने की उम्मीद नहीं थी !

घटना के वक्त ट्रेन में बैठे यात्रियों ने घटना के समय की पूजी जानकारी दी है. घटना के वक्त ट्रेन में सफर कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित अपने घर लौटेकर आपबीती सुनाई.

पूर्व मेदिनीपुर: बालासोर रेल दुर्घटना में 300 लोगों की मौत हुई है, वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस घटना की वजह से पूरे देश में गम का माहौल है. अब तक हुई बड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं में से यह घटना एक बताई जा रही है. घटना के वक्त ट्रेन में बैठे यात्रियों ने आपबीती सुनाई. घटना के वक्त ट्रेन में सफर कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित अपने घर लौटेकर आपबीती सुनाई.

उन्होंने बताया, ‘हम खड़गपुर से चेन्नई जा रहे थे. बालासोर के पास ही हमें एक झटका लगा और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे. हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, हमे लोगों को बचने की उम्मीद नहीं थी’. वहीं, घटना की जानकारी देते हुए एक यात्री ने बचाया मैं बिहार का रहने वाला हूं और चेन्नई जा रहा था. यात्री ने बताया कि चेन्नई में एक कपड़ा दुकान में काम करता हूं. मैं S1 डिब्बे में था. बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, गाड़ी पूरी उलट गई थी.

वहीं, पश्चिम बंगाल के बालीघाट पुरवापारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के धनगरा निवासी की इसी हादसे में मृत्यु हो गई. मृतक की मां ने कहा, “मेरे बेटे की कल बालासोर रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वह चेन्नई जाने के लिए घर से निकला था. उसकी उम्र 26 साल थी, उसके दो बच्चे थे, उनके सिर से पिता का साया उठ गया.’

Related Articles

Back to top button