
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार जवाब नहीं देना चाहती. वहीं उन्होंने पठान फिल्म विवाद को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने बेशर्म रंग गाने को लेकर छिड़े विवाद पर कहा कि फिल्म को फिल्म के नजरिए से देखना चाहिए.
वहीं इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि कलर कंट्रोवर्सी का क्या कहा जाए. भाजपा के तीन माननीय सांसद जो फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं, उनके कितने वीडियो कल से चल रहे हैं. वह तीनों वीडियो आप देखिए. लोकसभा में फिल्मी दुनिया से जुड़े तीन भाजपा सांसद हैं और तीनों की वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भगवा कपड़ा पहनी हुई हीरोइनों के साथ ऐसा अश्लीलता का डांस कर रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा कि सवाल है बेरोजगारी का, किसान का मजदूरी का. आप उन पर जवाब नहीं देते. आप ऐसे मामलों की तरफ ध्यान भटका देते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं है. आप सांसद ने कहा कि भगवा का अपमान तो चिन्मयानंद कर रहे हैं. भगवा का अपमान इस देश के लोग नहीं कर रहे हैं. फिल्म को फिल्म की नजर से देखिए और ये सब विवाद बंद कीजिए.
वहीं उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद से लेकर बिलावल भुट्टो के बयान पर सरकार से ज्वलंत सवाल किए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की क्या औकात है और बिलावल भुट्टो की क्या औकात है हमारे प्रधानमंत्री के विषय में बदजुबानी करने की. हम किसी पाकिस्तान की धमकी से नहीं डरते. सरकार को बिलावल भुट्टो की बदजुबानी का जवाब देना चाहिए. सरकार को चीन से हर तरह का व्यापार तत्काल बंद करना चाहिए.