मुंबई. इंडियन आइडल के 12वें सीजन (Indian Idol 12 )से फेमस हुई जोड़ी पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) के रिश्ते में दरार आई है। शो खत्म होने के बाद भी इन दोनों की जोड़ी लगातार धमाल मचा रही थी। लेकिन इन दोनों की जोड़ी के बीच अरुणिता के पिता विलेन के रूप में नजर आए हैं। वहीं अरुणिता और पवनदीप के ब्रेकअप की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) ने पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के साथ काम करने से मना कर दिया है। इंडियन आइडल 12 शो खत्म होने के बाद राज सुरानी ने अरुणिता और पवनदीप के साथ तीन म्यूजिक वीडियो का साइन कॉन्ट्रैक्ट करवाया था। पहला म्यूजिक वीडियो बनने के बाद लोगों ने इस खूब पसंद किया। लेकिन दूसरे म्यूजिक वीडियो से पहले ही अरुणिता ने खुद ही काम करने से इंकार कर दिया है। कहा जा रहा है कि अरुणिता ने ये फैसला अपने पिता के कहने पर ही लिया है।
बताया जा रहा है, इंडियन आइडल के 12वें सीजन से फेमस हुई जोड़ी को लव एंगल ने खूब सुर्खियों बटोरी हैं। ऐसे में अरूणिता (Arunita Kanjilal) के पैरेंट्स को ऐसा लग रहा था कि मेकर्स उनकी बेटी और पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के लव एंगल को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसकी सफाई में राज सुरानी ने कहा अरुणिता को एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है और शायद उन्होंने परिवार के साथ मिलकर ही ये फैसला लिया है।