Jammu Kashmir Election 2024: PDP का घोषणा पत्र जारी, मुफ्त बिजली, 12 सिलेंडर समेत किए कई वादे, आर्टिकल 370 और 35A की वापसी की बात शामिल

महबूबा मुफ्ती की चीफ PDP के घोषणा पत्र में प्रदेश के स्पेशल स्टेटस आर्टिकल 370 और 35 A की वापसी का वादा किया है।

जम्म-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टीयां अपनी कमर कस ली हैं। इसी बीच शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के मैनिफेस्टो में आवाम के लिए बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। इस दौरान प्रदेश में पत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ कई महत्त्वपूर्ण बातें कही गई हैं।

PDP ने जारी किया घोषणा पत्र

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महबूबा मुफ्ती ने PDP का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में पार्टी की तरफ से कई महत्त्वपूर्ण बातें की गई हैं, जिनमें 200 यूनिट फ्री बिजली, पानी पर टैक्स और मीटर खत्म करने की बात की गई है। इसके अलावा पार्टी ने कहा है कि जिन घरों में 6 लोगों से ज्यादा हैं उनके लिए मुफ्ती मोहम्मद सईद योजना लागू की जाएगी। दरअसल, पार्टी का मानना है कि इन परिवारों को मिलने वाला राशन और पर्याप्त नहीं हैं। साथ ही पार्टी ने गरीब परिवारों को साल भर में 12 सिलेंडर देने की बात कही है। इतना ही नहीं पार्टी ने विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन के लाभ को दोगुना करने की बात कही है।

पाकिस्तान के साथ ट्रेड शुरू करने का किया वादा

महबूबा मुफ्ती की चीफ PDP के घोषणा पत्र में प्रदेश के स्पेशल स्टेटस आर्टिकल 370 और 35 A की वापसी के साथ पाकिस्तान के साथ ट्रेड दोबारा शुरू करने का वादा किया गया है। इसके अलावा पार्टी ने कश्मीरी पंडितों के लिए घाटी में 2BHK मकान देने का भी वादा किया है। इतना ही नहीं अगर PDP की सरकार बनती है तो प्रदेश में आर्म्स फोर्सेस को मिली स्पेशल पावर (AFSAPA), पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA), आतंक निरोधी कानून (UAPA) और ऐनेमी एक्ट को भी हटाने की बात कही गई है।

10 सालों बाद होगा विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह चुनाव 3 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। जिसमें पहले चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को कराया जाएगा। वहीं चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button