बालासोर ट्रेन हादसे में मरे लोगों का हुआ श्राद्ध, आत्मशांति के लिए किया गया शांति पाठ

बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए धर्मनगरी काशी में श्राद्ध कर्म कर शांति पाठ किया गया। प्रसिद्ध पिचाश मोचन कुंड पर मृत यात्रियों का कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने श्राद्ध किया

वाराणसी। बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए धर्मनगरी काशी में श्राद्ध कर्म कर शांति पाठ किया गया। प्रसिद्ध पिचाश मोचन कुंड पर मृत यात्रियों का कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने श्राद्ध किया। वैदिक मंत्रोचारण के साथ काशी के पंडों ने मृतक यात्रियों के लिए श्राद्धकर्म करते हुए शांति पाठ किया। इस दौरान विधि-विधान से श्राद्धकर्म कर कांग्रेस के नेताओं ने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ से मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर घायल यात्रियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना किया।

हादसे में मृतक 288 यात्री और घायलों के लिए प्रार्थना

उड़ीसा के बालासोर में तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 288 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में हजारों यात्री घायल हो गए हैं, जिनमे से कई यात्रियों को हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में पूरे देश में प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है। काशी में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म कर शांति पाठ किया गया। वहीं, इस दुर्घटना में घायल यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना की गई।

कांग्रेस ने की दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

बालासोर की घटना को लेकर लोगों में रेलवे के सिस्टम को लेकर आक्रोश व्याप्त है, तो वही दूसरी तरफ हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री की इस्तीफे की मांग विपक्ष द्वारा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णो से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। अजय राय ने इस दुर्घटना में जो कोई भी जिम्मादार है, उसको कड़ी सजा देने की मांग किया है।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button