गंगोत्री हाईवे पर गिरी चट्टान में दबे लोग, पुलिस,SDRF, NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने की वजह से आवाजाही बाधित हो गई है. इतने ज्यादा सड़कों पर पत्थर गिरे है. कि गाड़ियां भी नहीं चल पा रही है.

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम तेजी के साथ बदल रहा है. पहाड़ी इलाके में मौसम के साथ-साथ पत्थर गिरने की घटना सामने आई है.गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने और उसके नीचे कुछ लोगों के दबे होने की सूचना आई है.

बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने की वजह से आवाजाही बाधित हो गई है. इतने ज्यादा सड़कों पर पत्थर गिरे है. कि गाड़ियां भी नहीं चल पा रही है. कुछ पत्थरों के गिरने की वजह से गाड़ियां भी पलट गई है. इस घटना से जुड़ा एक ट्वीट भी उत्तराखंड पुलिस ने किया.

उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट में जानकारी दी कि, ”गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने और उसके नीचे कुछ लोगों के दबे होने की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं, बचाव कार्य जारी है.वाहनों को रोक दिया गया है.” सुरक्षा कारणों से मार्ग पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद वाहनों को छोड़ा जाएगा.

Related Articles

Back to top button