तपिश वाली गर्मी से लोगों को मिली राहत,दिल्ली और यूपी में झमाझम बारिश,जल्द ही पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून

दिल्ली में बारिश के बीच कई इलाकों में जाम लगा हुआ है. ITO पर पानी भरने की वजह से जाम लगा. वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अंडरपास में पानी भरा है.

weather update- दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ देश के कई इलाकों में बारिश ने ऐसी दस्तक दी है, भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. बता दें कि पिछले महीने में उत्तर भारत समेत देशभर में भीषण गर्मी ने ऐसा आतंक मचाया की लोगों का जीना मुहाल हो गया. भीषण गर्मी की तपिश में लोगों बुरी तरह से झुलस रहे थे और झमाझम बारिश के साथ उन्हें राहत मिल गई है.

आज दिल्ली और यूपी के कई इलाको में बारिश हुई है.बारिश से पूरा दिल्ली जलमग्न दिखाई दिया. जगह-जगह बारिश के बाद सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ दिखाई दिया.

दिल्ली में बारिश के बीच कई इलाकों में जाम लगा हुआ है. ITO पर पानी भरने की वजह से जाम लगा. वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अंडरपास में पानी भरा है.एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर भी जाम लगा है.टर्मिनल 1 से प्रस्थान वाली उड़ानें 2 बजे तक रद्द हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो मुरादाबाद जिले में हुई तेज़ बारिश ने लोगों को राहत दी पर कोहराम भी मचाया. ताजनगरी आगरा में भी जोरदार बारिश हुई.बारिश के साथ गिरी बिजली से कई घरों में नुकसान हुआ. कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है.पांच दिन में पूरी यूपी में छा मानसून जाएगा.

Related Articles

Back to top button