नए साल पर लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने 1 जनवरी, 2022 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपए की कटौती की है। कटौती के बाद 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी की कीमत आज से दिल्ली में 1998.50 होगी।
यह कटौती रेस्तरां, भोजनालयों और चाय की दुकानों आदि को कुछ राहत प्रदान करेगी, जो 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी के सिलेंडर का सबसे ज्यादा उपयोग करते है। बता दे कि पिछले महिने दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
इसके बाद से ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 2 हजार रुपए के पार पहुंचकर 2,101 रुपए हो गए थे। और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामो की यह बढ़ोतरी 2012-13 के बाद की सबसे बडी बढ़ोतरी थी। हालांकि, 14.2 किलो, 5 किलो, 10 किलो कंपोजिट या 5 किलो कंपोजिट सिलेंडर वजन वाले अन्य घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है और उनकी कीमतें समान हैं।