एक साथ जली 19 लोगों की चिताएं…देखकर सहम उठे लोग

सड़क हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि इस अंतिम विदाई में राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए थे.

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दुखद खबर सामने आई. यहां पर एक साथ 19 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ,जिस्से लोग सहम गए..और सोच में पड़ गए कि आखिर कैसे, एक साथ इतने लोगों की अर्थी को अंतिम विदाई दें.

दरअसल, कवर्धा जिले के ग्राम सेमहारा में 19 लोगों को एक साथ अंतिम विदाई दी गई.वहीं, मृतक मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है. सड़क हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि इस अंतिम विदाई में राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए थे. एक साथ जलते हुए 19 चिताओं को देख पूरे गांव में गमगीन का माहौल बना हुआ है.

हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताएं कि कुकदुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बहपानी गांव के पास एक पिकअप ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई.यह घटना तब हुई जब तेंदू पत्ता इकट्ठा कर लौट रहे 25 मजदूरों का पिकअप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे खाई में गिर गए. बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब पिकअप वाहन की स्पीड बहुत तेज थी और वाहन अनियंत्रित होने के कारण वाहन सड़क हादसे का शिकार हुआ.

हादसे पर ये भी बयान सामने आया कि गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ था.वाहन करीब तीन से चार बार पलटी थी.इस कारण लोगों को गंभीर चोट आई थी. समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट न मिलने के कारण मौके पर ही 15 लोगों ने दम तोड़ दिया.

Related Articles

Back to top button