गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय गोरखपुर दौरे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को होली की बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर समेत समस्त प्रदेशवासियों ने 10 मार्च से ही होली खेलना शुरू कर दिया था। विधानसभा चुनाव परिणामों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 10 मार्च को आया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम सिर्फ एक राजनीतिक परिणाम नहीं है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सर्वांगीण विकास, सुशासन और जन कल्याण के प्रति पांच वर्ष तक पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से किए गए कार्यों पर भाजपा के पक्ष में प्रचंड बहुमत की जीत वाला जनता की मुहर है। यह चुनाव परिणाम यह बताता है कि हमेशा सत्य की जीत होती है।
सीएम योगी गुरुवार शाम पाण्डेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होलिका दहन शोभा यात्रा के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गोरखपुर और यूपी की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने प्रदेश में विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए भाजपा सरकार को चुना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 8 साल पहले सुरक्षा, विकास और सुशासन की नींव रखी थी और आज वह सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के रूप में जन विश्वास का प्रतीक बन गया है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर यूपी की 25 करोड़ जनता के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम किया। समग्र विकास, प्रदेश की पहचान, आस्था के सम्मान, महिलाओं, बहन, बेटियों की सुरक्षा, युवाओं के रोजगार व्यापारियों की सुरक्षा, और अन्नदाता किसानों की खुशहाली समेत समाज के हरेक तबके को बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ पहुंचाने के जो सफल कार्य हुए, उनका सुखद परिणाम चुनाव में भी देखने को मिला है।