एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश भर में जहां भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इसी अभियान को लेकर चंपावत जिले के बनबसा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा बनबसा नगर में मुक्ति अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के इंचार्ज शांति प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में समस्त स्टाफ स्थानीय व्यापारियों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने बनबसा नगर में घूम कर भिक्षावृत्ति रोकथाम, भिक्षा नहीं शिक्षा के नारे के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत बनबसा के सभी मार्गो पर इस जन जागरूकता रैली को जहां निकाला वही इस अभियान को लेकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के इंचार्ज शांति प्रसाद गंगवार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशों व पुलिस मुख्यालय के निर्देश के क्रम में चंपावत जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को लेकर उन्हें चिन्हित कर शिक्षा से जोड़ने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी अभियान के तहत सीमांत बनबसा नगर में मुक्ति अभियान के तहत जनजागरुकता रैली निकाली गई। जिस रैली में स्थानीय व्यापारी,सामाजिक संगठन से जुड़े लोग व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा के कर्मचारी शामिल रहे। बनबसा क्षेत्र के लोगों को इस रैली के माध्यम से जागरूक किया गया कि भिक्षावृत्ति जहां बच्चों के लिए का अभिशाप है। इसलिए भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर शिक्षा से जोड़ने की मुहिम सभी को मिलकर चलानी है।

मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश भर में पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम व भिक्षा मांगने वाले बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही इस तरह के बच्चे जो भिक्षा मांगने का काम कर रहे है उनके माता पिता को जागरूक कर उन बच्चो को शिक्षा हेतु उनके स्कूलों में प्रवेश करवाए जा रहे है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस महकमा भिक्षावृत्ति से गरीब बच्चो को मुक्त करा उनके जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाने का प्रयास कर रहा है। ताकि भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे की शिक्षा प्राप्त कर समाज की मूल धारा से जुड़ सकें।

Related Articles

Back to top button
Live TV