अपना दल की ताकत से घबराए लोग रच रहे षड्यंत्र: अनुप्रिया पटेल

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में एक जनसभा के दौरान पार्टी के खिलाफ साजिशों, राजनीतिक दबाव और विपक्षी हमलों को लेकर जोरदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन उनका संगठन ना केवल मजबूत है बल्कि भविष्य में उसे नंबर वन पार्टी बनाया जाएगा। षड्यंत्र उसी के खिलाफ होता है जो ताकतवर और ईमानदार हो

अनुप्रिया पटेल ने मंच से कहा जो ताकतवर और ईमानदार होता है, विरोध, आलोचना और षड्यंत्र उसी के खिलाफ होता है। जो संघर्ष से समझौता न करे, वही सच्चा नेता होता है। उन्होंने कहा कि उनका और आशीष पटेल का बयान केवल शब्द नहीं, बल्कि सच्चाई है, और उसका मुकाबला करने की हिम्मत भी है।

हम डरेंगे नहीं, मुंहतोड़ जवाब देंगे

केंद्रीय मंत्री ने खुलकर कहा हम लोग बहुत कुछ सहते हैं, लेकिन जब पानी गर्दन के ऊपर जाएगा, तब सहन नहीं करेंगे। अभी पानी गर्दन के नीचे है, हम इंतजार कर रहे हैं। उनका यह बयान स्पष्ट संकेत था कि पार्टी अपने विरोधियों की हर चाल और प्रोपेगेंडा पर नजर रखे हुए है।

बहुजन महापुरुषों के नाम पर रखे कॉलेज, तो पार्टी को परेशान करने लगे

अनुप्रिया ने खुलासा किया कि उनकी पार्टी ने जब चार इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बहुजन महापुरुषों के नाम पर रखे, तो कुछ ताकतों ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की। हमने सामाजिक न्याय की बात की तो हमारी पार्टी को डिस्टर्ब करने की साजिशें शुरू हो गईं।

वंचित वर्ग की अनदेखी करने वाली सरकार नहीं टिकेगी

अनुप्रिया पटेल ने कहा आज अगर कोई सरकार बन रही है, तो उसमें वंचित वर्ग का योगदान है। आने वाले समय में जो वंचितों की बात नहीं करेगा, वो बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वंचित वर्ग की चिंता नहीं है, वो केवल सत्ता में रहने के लिए झूठा प्रपंच फैला रहे हैं।

मुझे झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश हो सकती है

अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा मुझे किसी झूठे मामले में फंसाया जा सकता है, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। इस बयान से उन्होंने संकेत दिया कि राजनीतिक साजिशों से उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे झुकेंगी नहीं।

हमारी पार्टी को खत्म करने में जितनी ताकत लगा रहे हो, उतनी ताकत वंचितों की मदद में लगाओ”

अनुप्रिया पटेल ने तीखे शब्दों में कहा जितना षड्यंत्र करोगे, उतनी ताकत से जवाब देंगे। हमारी पार्टी को खत्म करने में जितनी ऊर्जा लगाई जा रही है, अगर उतनी ऊर्जा वंचित वर्ग की सेवा में लगाई जाए तो देश आगे बढ़ेगा

Related Articles

Back to top button