Dating App Fraud Case : बुलाती है मगर जाने का नहीं, भोले-भाले लड़कों को फंसा रही लड़कियां…हो जाए सावधान

डेटिंग ऐप के जरिए अपने लिए पार्टनर तलाश करने वाले लड़के सावधान हो जाएं, यहां बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है. सीधी बात कहें तो लड़कों को लूटने का धंधा चल रहा है. लड़कियां ऐप पर लड़कों को शानदार क्लब में बुलाती हैं,

Dating App Fraud Case : “बुलाती है मगर जाने का नहीं” राहत इंदौरी साहब की ये बात आज सच साबित होती हुई नजर आ रही हैं…..टेक्नोलॉजी के इस दौर में कुछ भी मुश्किल नहीं है। यहां तक कि जीवनसाथी भी घर बैठे ढूंढा जा सकता है। डेटिंग ऐप की मदद से कई लोग लाइफ पार्टनर की तलाश करते हैं। डेटिंग ऐप के जरिए अपने लिए पार्टनर तलाश करने वाले लड़के सावधान हो जाएं, यहां बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है. सीधी बात कहें तो लड़कों को लूटने का धंधा चल रहा है. लड़कियां ऐप पर लड़कों को शानदार क्लब में बुलाती हैं, फिर महंगे शराब, हुक्का और खाने का समान ऑर्डर करती हैं. इसके बाद कुछ बहाना करके गायब हो जाती हैं और बिल की रकम लड़कों को भरना पड़ता हैं. बिल इतना ज्यादा रहता है कि देखते ही लड़के बेहोश होने लगते हैं और देने से मना करते है तो उनको न केवल धमकी दी जाती हैं बल्कि जलील भी किया जाता है. ठीक एक ऐसे ही स्कैम की खबर मुंबई से आ रही है. इस पूरी कहानी को सबूत के साथ एक एक्टिविस्ट दीपिका नरायण भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.

इमरजेंसी के बहाने रफुचक्कर होती लड़कियां

वही दीपिका ने अपने सोशल मीडिया एप पर जाल में फंसे कस्टमर के बिल को शेयर किया है. इसमें कस्टमर को लगभग 62 हजार का बिल बनाकर थमाया गया है. दीपिका ने बताया कि इस स्कैम में मुंबई के गॉडफ़ादर क्लब के साथ-साथ Epic Bar & Club Thane और Bella Ciao Adheri के बराबर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि लड़कों को डेटिंग एप्स टिंडर, बम्बल, हिंज और ओकेक्यूपिड के जरिए फंसाया जाता है. फिर असली खेल शुरू होता है. बड़ी ही मासूमियत से ये जालसाज लड़कियां इन क्लब्स में बुलाती हैं, फिर कुछ इमरजेंसी का बहाना करके वहां से चली जाती है.

लंबा चौड़ा बिल लड़के बेहोश

इसके बाद लड़कों के पास लंबा चौड़ा बिल आता है. जिसे देखते ही वे बेहोश होने की कागार पर पहुंच जाते हैं. बिल में वो सभी शराब जुड़े होते हैं, जो इन क्लब के मेन्यू में नहीं रहते हैं. रेड बुल, कॉकटेल, ब्लू लेबल होते हैं जिनके दाम 1700 रुपये से लेकर 19000 तक होती है. पानी की बोतल कीमत 200 रुपये साथ ही एंटरटेनमेंट का चार्ज भी लिया जाता है जो कि 17000 रुपये तक होता है. ये लड़कियां अपने जाल में अब तक 3 लड़कों को फंसा चुकी हैं.

लड़कों को मजबूरन देना पड़ता बिल

दीपिका ने इसके आगे बताया कि स्कैम ऐसा होता है कि ऑर्डर देने के बाद ये लड़कियां गायब हो जाती है. दीपिका ने बताया कि इन लड़कों को ₹ 23,000 से लेकर ₹ 61,000 तक का बिल थमा दिया जाता है. उन्होनें रसीदों की तस्वीरों भी शेयर की हैं. जब लड़के इसका विरोध करते हैं या भुगतान करने से इनकार करते हैं, तो कथित तौर पर उन्हें क्लब के कर्मचारियों या बाउंसरों द्वारा धमकाया जाता है, जिसके डर और अपमान से बचने के लिए लड़कों को मजबूरन बिल देना पड़ जाता है.

IAS एस्पिरेंट भी हो चुका हैं शिकार

आपको बता दें कि इसी तरह की घटनाएँ दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में भी हाल ही में सामने आई हैं. जून में, एक सिविल सर्विस परीक्षा के एस्पिरेंट को एक लड़की ने दिल्ली में ही अपने जाल में फंसाया था. वह लड़का जब डेट पर गया तभी लड़की बहाना करके गायब हो गई और लड़के को 1 लाख 20 हजार का बिल चुकाना पड़ा.

Related Articles

Back to top button