कुत्ते को टहलाने गए लोग, गोमती नदी में गिरी कार, एक युवक और युवती अभी भी लापता

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात नदी में कार गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। समता मूलक चौराहे के पास गोमती नदी में एक कार गिर गई। इस कार में मौके पर चार लोग सवार थे।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात नदी में कार गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। समता मूलक चौराहे के पास गोमती नदी में एक कार गिर गई। इस कार में मौके पर चार लोग सवार थे। जिसमें से दो लोगों को निकाल लिया गया है जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है। कार सवार लोग कुत्ता टहलाने गोमती किनारे आये थे, तभी कार फिसलकर गोमती नदी में गिर गई। हादसे की जानकारी पुलिस को होने पर मौके पर SDRF टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ के समतामूलक चौराहे पर हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने घायलों का तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, एसडीआरएएफ के अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि उच्चाधिकारी मौक़े पर रहें और घायलों का समुचित इलाज कराया जाये।

घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार घटना स्थल पर पहुचे और अग्निशमन दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चालते हुए रस्सी से दो पुरुषों को सुरक्षित निकाला गया। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे। कार में मौजूद मीना और मिर्जापुर निवासी राहुल लापता हैं। पानी में डूब रहे अभिषेक-दुष्यंत को समीर और उसके साथियों ने बचाया। बचाने वाले यवको की JCP एलओ पीयूष मोर्डिया ने की तारीफ की और युवकों को पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button