नदी के रौद्र रूप के आगे तमाशबीन बन देखते रह गए लोग, पानी में बह गई 5 भैसें

मसूरी के पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद खाराखेत पौंधा से होते हुए आसननदी की ओर जाने वाली नीमी नदी का जलस्तर हद से ज्यादा बढ़ गया है। इसी दौरान अचानक बढ़े इस भारी जल प्रवाह के बीच पौंधा मझोन के देव भूमि इंस्टीट्यूट के पास नदी के एक टापू में फंसी पाँच भैंसे तेज बहाव में बह।

उत्तराखंडः मसूरी के पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद खाराखेत पौंधा से होते हुए आसननदी की ओर जाने वाली नीमी नदी का जलस्तर हद से ज्यादा बढ़ गया है। इसी दौरान अचानक बढ़े इस भारी जल प्रवाह के बीच पौंधा मझोन के देव भूमि इंस्टीट्यूट के पास नदी के एक टापू में फंसी पाँच भैंसे तेज बहाव में बह।

वन गुर्जर भैंसो को नदी किनारे चरा रहे थे, की अचानक ही नदी का पानी बढ़ गया और भैंसे नदी के टापू में अटक गई और वहाँ से किनारे निकलने के चक्कर में एक के बाद एक नदी के तेज बहाव में भैंसे बह गई और कोई कुछ नहीं कर सका। भैंसो का  अभी तक कुछ अतापता नहीं चल सका है।

नदी का जलस्तर का ये रौद्र रूप देखकर हर कोई घबरा गया और बहती भैंसों को लोग केवल तमाशबीन बनकर नदी के पुल से ये खतरनाक नजारा देखते रह गए और लोगों के सामने एक-एक कर 5 भैंसें बह गई।

Related Articles

Back to top button