‘पुण्य कमाने आए लोग शव लेकर घर गए’…लोकसभा में अखिलेश यादव का जुबानी हमला

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने हादसे के 17 घंटे बाद शोक प्रकट किया।

मृतकों के आंकड़े दबाने का आरोप
लोकसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ कांड पर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के आंकड़े दबा रही है और उन्हें छिपाया जा रहा है।

सेना को जिम्मेदारी सौंपने की मांग
अखिलेश यादव ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था सेना के हवाले करने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के बड़े आयोजनों में सेना की उपस्थिति से व्यवस्थाएं बेहतर हो सकती हैं।

‘पुण्य कमाने आए लोग शव लेकर घर गए’
महाकुंभ में हुए हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा, “लोग पुण्य कमाने आए थे, लेकिन उन्हें शव लेकर अपने घर लौटना पड़ा।”

सीएम ने शोक प्रकट करने में देर की
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने हादसे के 17 घंटे बाद शोक प्रकट किया।

लाशों को जेसीबी से हटाए जाने का आरोप
उन्होंने कहा कि हादसे के बाद लाशों को जेसीबी से हटाया गया, जो बेहद असंवेदनशील और निंदनीय है।

हादसे के स्थल पर पुष्प वर्षा का विरोध
अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि जहां पर लाशें पड़ी थीं, वहां सरकार ने पुष्प वर्षा की, जो दर्शाता है कि सरकार इस हादसे को लेकर गंभीर नहीं थी।

भाजपा पर संतों को स्नान से रोकने का आरोप
अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने महाकुंभ के दौरान संतों को स्नान करने से रोका, जो श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी अन्यायपूर्ण बात है।

Related Articles

Back to top button