दर्शन कराने के नाम पर ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर’ में श्रद्धालुओं से पैसे लेने वाले अरेस्ट, पढ़े पूरी खबर!

वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के नाम पर पैसे लेने वाले 7 दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दलाल सुगम और स्पर्श दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठते थे और पैसे न देने पर उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे।

वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के नाम पर पैसे लेने वाले 7 दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दलाल सुगम और स्पर्श दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठते थे और पैसे न देने पर उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे।

पुलिस को कई दिनों से इस प्रकार की गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने दसाश्वमेध थाना क्षेत्र के बांस फाटक से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक मुस्लिम शख्स भी शामिल है।

गिरफ्तार दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button