पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी जारी ,दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर पार

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गयी । आज डीजल के दाम 35 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम में 24 से 35 पैसे बढ़ाई गई। देश के कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रहा इजाफा 100 रुपये आंकड़ा पार किया तेल, देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर रहा गहरा प्रभाव।

पेट्रोल-डीजल के नहीं थम रहे दाम, आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ इजाफा, आइये नजर डालते है सभी शहर के पेट्रोल-डीजल बढती कीमतें दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.64  रुपये जबकि डीजल का दाम 97.37  रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.47 रुपये व डीजल की कीमत 105.49  रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.02 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.49 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.43 रुपये लीटर है तो डीजल 101.59 रुपये लीटर है।

आइये नजर डालते है सभी महानगरों में कितने रुपये लीटर है पेट्रोल-डीजल
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 97.37     108.64
मुंबई 105.49  114.47 
कोलकाता 100.49  109.02 
चेन्नई 101.59 105.43

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) 

सभी राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार

Related Articles

Back to top button