डेस्क : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है. आपको बता दे की नई दरें कल सुबह छह बजे से लागू होंगीं। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर कम की गई है.
पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) March 14, 2024
वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म… https://t.co/WFqoTFnntd pic.twitter.com/vOh9QcY26C
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।अब से दिल्ली में डीजल का रेट 87.62 प्रति लीटर होगा वहीं पेट्रोल का रेट 94.72 प्रति लीटर होगा.