बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को पट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम कम होने से थोड़ी राहत मिली है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, 21 नवंबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट स्थिर हैं। आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल- डीजल के दाम।
दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। वहीं, दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ऐसे में देखा जाए तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे हैं।