
लखनऊ : PFI फंडिंग को लेकर एनआईए की ताबड़तोड छापेमारी जारी है। एनआईए PFI फंडिंग को लेकर 110 जगह छापेमारी कर रही है। जिसमें केरल, तमिलनाडू, यूपी समेत 10 राज्य शामिल हैं। यूपी के कई जिलों में देर रात एनआईए ने छापेमारी की। एनआईए की टेरर फंडिंग की छापेमारी में अब तक करीब 100 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूपी में PFI फंडिंग के मामले में देर रात NIA और ATS की छापेमारी शुरु हुई। चार टीमें में लखनऊ, नोएडा, वाराणसी में छापेमारी कर रही हैं। यूपी से अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के इंदिरा नगर से 2 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जिनके पास से अहम जानकारी के साथ विस्फोटक भी बरामद हुआ है।
एनआईए के सहयोग से ATS ने लखनऊ में छापेमारी की। इंदिरानगर ए ब्लाक में संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अहम जानकारी मिली है। इन संदिग्धों के पास से विस्फोटक भी प्राप्त हुआ है। कुछ दिन पहले ही विधानसभा में रेकी की घटना सामने आई थी।









