अखनूर सेक्टर में आतंकियों का सामना करते हुए फैंटम को मिली शहादत, सेना ने किया शहादत को सलाम

Phantom got martyrdom while facing terrorists in Akhnoor sector, Army saluted the martyrdom.

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना की एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर कर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया था। मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन में सेना ने अपने दो BMPS भी तैनात किये हैं। इसी ऑपरेशन में जब सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ चल रही थी उसी वक्त सेना के डॉग फैंटम ने आतंकी पर सामने से हमला कर दिया। इस हमले में उसे भी गोलियां लगीं जिससे वो घायल हो गया। पूरे ऑपरेशन में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। सेना के डॉग फैंटम के साहस की बदौलत ये पूरा ऑपरेशन सफल रहा लेकिन अपनी इंजरीज़ के चलते वो शहीद हो गया।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर किया पोस्ट

व्हाइट नाइट कोर ने इस मामले पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि एक बहादुर भारतीय सेना के डॉग, फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।” यह एक बेल्जियन मालिनोइस कुत्ता था, जिसका जन्म 25 मई, 2020 को हुआ था।

Related Articles

Back to top button