Phone Pe ने मध्य प्रदेश पोस्टर वॉर को लेकर कांग्रेस को दी कड़ी चेतावनी, नाम और लोगो हटाने की रखी मांग।

इस घटना को लेकर ऐसा प्रतीत होता है कि Phone Pe कंपनी अपने नाम और लोगो के इस्तेमाल से बहुत खुश नहीं है और उसने आपत्ति जताई है।

हाल ही के कर्नाटका में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने “PayCM” के चुनावी अभियान खूब जमकर चलाये थे,कांग्रेस ने प्रमुख तत्व के रूप में “पेसीएम” के साथ तत्कालीन कर्नाटक सीएम के पोस्टर भी लगाए। अब कांग्रेस पार्टी फिर से यही रणनीति मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोहराने की कोशिश की है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने ऑनलाइन पेमेंट एप्प “Phone Pe” का सहारा लिया है इस बार यह PhonePe है, जिसका जिक्र कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर में किया गया है। मध्यप्रदेश में “50 % लाओ Phone Pe काम कराओ” के पोस्टर्स लगाए गए हैं जिसमे वर्त्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की QR कोड की तस्वीर लगायी गयी है।

इसी घटना को लेकर ऐसा प्रतीत होता है कि Phone Pe कंपनी अपने नाम और लोगो के इस्तेमाल से बहुत खुश नहीं है और उसने आपत्ति जताई है। कुछ ट्वीट्स में, PhonePe ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। “फोनपे को किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा अपने ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति है, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक। कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, हम किसी राजनीतिक अभियान या पार्टी से जुड़े नहीं हैं।

ट्वीट्स के माध्यम से Phone Pe ने कांग्रेस पार्टी को टैग करते हुए पोस्टर्स को हटाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button