IAS टीना डाबी की शादी की तस्वीरे आई सामने ,अंबेडकर की फोटो के सामने डाली वरमाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी टीना डाबी, जिनकी पहली शादी ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं थी, वह फिर से शादी के बंधन के बंध गई। टीना डाबी ने 20 अप्रैल को IAS प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के एक पांच सीतारा होटल में सात फेरे लिये। वहीं शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमे दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी टीना डाबी, जिनकी पहली शादी ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं थी, वह फिर से शादी  के बंधन के बंध गई। टीना डाबी ने 20 अप्रैल को IAS प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के एक पांच सीतारा होटल में सात फेरे लिये। वहीं शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमे दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं।

बता दे कि IAS प्रदीप गवांडे के साथ अपनी सगाई की खबर कुछ दिन पहले टीना डाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के माध्यम से साझा की थी। बता दे कि डाबी ने पिछले साल के अंत में अतहर आमिर खान को तलाक दे दिया, जिनसे उन्होंने 2018 में शादी की थी।

2015 में सिविल सेवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में टीना डाबी ने टॉप किया था, उसी वर्ष अतहर खान दूसरे स्थान पर रहे थे। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक करने वाली टीना डाबी प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली पहली दलित बनने के बाद सुर्खियों में आईं थी , वह भी पहले प्रयास में।

Related Articles

Back to top button
Live TV