Pilibhit News: विदेश भेजने के नाम पर 48.25 लाख की ठगी, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

युवक को गलत तरीके से कनाडा भेज दिया गया. बाद में उसके फंसने की जानकारी देकर उसके पिता से 48.25 लाख रुपये की ठगी की गई. कोतवाली पुलिस ने....

Pilibhit News: विदेश भेजने के नाम पर 48.25 लाख की ठगी, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ठगी का मामला सामने आया हैं. जहां पहले तो युवक को गलत तरीके से कनाडा भेज दिया गया. बाद में उसके फंसने की जानकारी देकर उसके पिता से 48.25 लाख रुपये की ठगी की गई. कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

फर्जी तरीके से भेजा गया कनाडा

हकूमत सिंह नाम के युवक को फर्जी तरीके से कनाडा भेज कर उसके पिता से ठगी की गई. हकूमत सिंह के पिता काबुल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं और कहा कि नगर की सुपर मार्केट में जस्ट राइट इमीग्रेशन नाम से विदेश भेजने का सेंटर तलता हैं. इसका संचालन माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव भैरोखुर्द के रहने वाले परमवीर सिंह, उसकी पत्नी किरन कौर, थाना गजरौला के गांव जरा निवासी हरप्रीत सिंह औजला उर्फ हरजी करते हैं. इनके समूह में मोहल्ला सरवनपुरी निवासी मंजीत सिंह औलख भी शामिल हैं. आरोप है कि उसके पुत्र हकूमत सिंह को वर्क वीजा पर 20 लाख रुपये में कनाडा भेजना तय किया गया.

सीधे फ्लाइट से भेजा कनाडा

इसके बाद 18 जून 2023 को उससे एक लाख रुपये एडवांस लेकर हकूमत सिंह का पासपोर्ट और अभिलेख कब्जे में ले लिए गए. कुछ दिन बाद परमवीर सिंह और उसकी पत्नी किरन कौर ने घर आकर पुत्र का वीजा आने की जानकारी दी. 24 दिसंबर 2023 को परमवीर सिंह, उसकी पत्नी स्कार्पियों से उसके पुत्र को कनाडा भेजने की जानकारी देकर साथ ले गए. इस दौरान उनसे 10 लाख रुपये लिए गए. 27 दिसंबर को 10 लाख रुपये और दिए. बाद में बताया गया कि उसके पुत्र को कनाडा भेज दिया गया है. इसके बाद पासपोर्ट में कमी की जानकारी देकर उसे हवाईअड्डे से वापस करने की जानकारी दी गई और सीधी फ्लाइट से कनाडा भेजने के बारे में बताया.

गलत तरीके से भेजा स्पेन

पिता काबुल सिंह का आरोप है कि बावजूद इसके छह जनवरी 2024 को उसके पुत्र को गलत तरीके से स्पेन भेज दिया गया. वहां पहले से मौजूद माफिया ने हकूमत को बंधक बना लिया. 20 फरवरी को परमवीर ने मोबाइल पर धमकी देकर दो बार में साढ़े सात लाख रुपये लिए. उसके पुत्र की बंदूक की बटों से पिटाई भी कराई साथ ही अन्य यातनाएं भी दीं. पुत्र से फोन करवाकर इस बात की उन्हें जानकारी भी दी. इस तरह उनसे कुल 48.25 लाख रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए गए.

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

वही एसपी के आदेश पर काबुल सिंह की ओर से परमवीर सिंह, उसकी पत्नी किरन कौर, हरप्रीत सिंह औजला, मंजीत सिंह औजला के खिलाफ धोखाधड़ी, और गाली-गलौज कर धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है..

Related Articles

Back to top button