
पीलीभीत जिले ने प्रदेश में आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) के तहत शिकायतों के निस्तारण में बेहतरीन प्रदर्शन कर चौथा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि का श्रेय डीएम संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व और प्रशासनिक टीम के समर्पित प्रयासों को दिया जा रहा है। डीएम संजय कुमार सिंह की कार्यशैली की हर ओर सराहना हो रही है, जिन्होंने स्वयं गांव-गांव जाकर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। उनकी इस पहल से जनता को त्वरित न्याय मिल सका और प्रशासन पर भरोसा बढ़ा।
प्रदेश में चौथा स्थान टॉप – 5 में नाम शामिल हुआ पीलीभीत,
आईजीआरएस रैंकिंग में पीलीभीत के इस शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन हुआ है। डीएम के निर्देशन में प्रशासनिक टीम ने हर स्तर पर शिकायतों का तत्परता से समाधान कर जिले को टॉप-5 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
आईजीआरएस के निस्तारण में डीएम ने खुद की मॉनिटरिंग,
जनता से संवाद और समस्या समाधान के प्रति डीएम संजय कुमार सिंह का प्रयास लगातार सराहनीय साबित हो रहा है, आईजीआरएस शिकायत के निस्तारण में डीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे और निष्पक्ष शिकायतों के निस्तारण का अधिकारियों को निर्देश दिए थे ।
आईजीआरएस शिकायत पर गांव गांव गए डीएम संजय कुमार,
दरअसल पीलीभीत में आईआरएस पर होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम खुद शिकायतकर्ता के गांव पहुंचकर हकीकत जानते थे साथ ही अफसर को भी सख्त दिशा निर्देश थे कि आईजीआरएस पर होने वाली शिकायतों का सही और निष्पक्ष निस्तारण किया जाए जिसकी वजह से प्रदेश में पीलीभीत को चौथ स्थान हासिल हुआ है ।