
वैशाली- बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर में गंगा नदी में बना पीपा पुल तेज आंधी बारिश में बह गया. गंगा नदी में बने अस्थाई पीपा पुल का एक हिस्सा नदीं में बह गया. तेज आंधी और बारिश की वजह से पुल को नुकसान हुआ है.पुल के बहते ही कुछ लोग नदी में ही फंसे रह गए. हालांकि इसके बाद लोगों को रेस्कयू करके बचा लिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
पुल के बहने से राघोपुर का हाजीपुर से सड़क मार्ग भी भंग हो गया है. दियारा इलाके के लाखों लोगों के सामने अब समस्या खड़ी हो गई है.लोग नाव से यात्रा करने को मजबूर हो गए है.
बताया जा रहा है कि विभागीय आदेश के अनुसार पुल को 15 जून के बाद से पीपा पुल को खोलकर हटाने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन गंगा में जलस्तर कम होने की वजह से इस पुल को नहीं खोला गया था. लेकिन गंगा का जलस्तर अभी भी ज्यादा नहीं है.जिससे की नाविकों को नाव चलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी एक निमार्णधीन पुल धराशाई होकर नदीं में बह गया था. भागलपुर में करोड़ों की लागत से बना पुल नदी में बह गया था.उसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.और स्थानीय लोगों ने उस मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप बड़े अधिकारियों पर लगाए थे.









