
विमान दुर्घटना में 18 लोग घायल
टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसा उस समय हुआ जब विमान लैंडिंग के दौरान फिसल कर पलट गया। इस घटना में 18 लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि किसी की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है।
हादसा जमीन पर लैंडिंग के दौरान हुआ
घटना काफी भयानक थी क्योंकि विमान जमीन पर उतरते वक्त फिसलकर पलट गया, जिससे विमान में सवार यात्री और क्रू मेंबर घबराहट में आ गए। राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत हवाई अड्डे की टीम मौके पर पहुंची, और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
अभी तक इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, और इस पर जांच जारी है।









