
Desk : सपा प्रमुख अखिलेश यादव हमेशा अपनी विपक्ष की भूमिका निभाते नजर आते है. आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नें भाजपा सरकार पर हमला बोला है. सपा प्रमुख ने बीजेपी की चित्रकूट में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को कटाक्ष किया है. एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सुना है चित्रकूट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. शायद इसमें भ्रष्टाचार व ट्रांसफ़र-पोस्टिंग की धाँधली को छुपाने, रूठों को मनाने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, टूटते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व महंगाई पर बहाने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे भाजपाई जनता का सामना तो कर सकें.”
सुना है चित्रकूट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शायद इसमें भ्रष्टाचार व ट्रांसफ़र-पोस्टिंग की धाँधली को छुपाने, रूठों को मनाने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, टूटते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व महंगाई पर बहाने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे भाजपाई जनता का सामना तो कर सकें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 30, 2022
वहीं आज लखनऊ में सपा नें उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के उपर मंथन किया. इस महामंथन की अध्यक्षता खुद अखिलेश ने की. सपा के इस बैठक में आजमगढ़ के विधायक,पदाधिकारी मौजूद थे. धर्मेंद्र यादव भी पार्टी कार्यालय में बैठक में मौजूद रहे, बैठक में आजमगढ़ उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा की गई. साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई.
आपको बता दे कि चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहा है. जिसका आज दूसरा दिन है. इस कार्यक्रम में भाजपा के कई दिग्गज शामिल हो रहें है. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक सभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को 31 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे.









