पीएम नें किया एशिया के सबसे बड़े अमृता अस्पताल का उद्घाटन, बोले- हमें बस दुखियों, रोगियों की पीड़ा दूर करने का सौभाग्य मिलता रहे

ये अस्पताल एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल है. इस अस्पताल का निर्माण आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ किया गया है. अस्पताल में कुल 2600 बेड की छमता है और इसे आनें वालें समय में 10000 बेड का बनाया जाएगा. ये अस्पताल फरीदाबाद के सेक्टर 88 में स्थित है. इसमें सभी प्रमुख चिकित्सकीय सुविधाएं जैसे आर्कियोलाजी, कार्डियक साइंस, न्यूरो साइंस, गेस्ट्रो साइंस, रिनल, ट्रामा ट्रांसप्लांट इत्यादि मिलेगी.

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें आज एशिया के सबसे बड़े अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया. फरीदाबाद स्थित ये अस्पताल दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. इस अस्पताल का उद्घाटन चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात है. फरीदाबाद में इस हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान राज्य के सीएम मनोहर लाल कट्टर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, अमृतानंदमयी मठ की प्रमुख मां अमृता, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे.

एशिया के इस सबसे बड़े असस्ताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मिशन ट्रस्ट के अंतर्गत किया गया है. हालांकि बावजूद इसके ये अस्पताल निजी क्षेत्र के तौर पर काम करेगा. अधिकारियों की मानें तो इस अस्पताल में गरीब तबके के लोगों के इलाज में रीयायत भी मिलेगी. पीएम नें इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि गंभीर बीमारी के इलाज को सब तक पहुंचाने की भावना अमृता अस्पताल की है.

पीएम नें कहा कि मुझे विश्वास है कि सेवाभाव का आपका यह संकल्प हरियाणा दिल्ली एनसीआर के लाखों परिवारों को आयुष्मान बनाएगा. हमारी कामना है कि हमें बस दुखियों, रोगियों की पीड़ा दूर करने का सौभाग्य मिलता रहे. जिस समाज का विचार और संस्कार ऐसा हो वहां सेवा और चिकित्सा समाज की चेतना बन जाती है. इसलिए भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहां इलाज एक सेवा है.

आपको बता दे कि ये अस्पताल एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल है. इस अस्पताल का निर्माण आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ किया गया है. अस्पताल में कुल 2600 बेड की छमता है और इसे आनें वालें समय में 10000 बेड का बनाया जाएगा. ये अस्पताल फरीदाबाद के सेक्टर 88 में स्थित है. इसमें सभी प्रमुख चिकित्सकीय सुविधाएं जैसे आर्कियोलाजी, कार्डियक साइंस, न्यूरो साइंस, गेस्ट्रो साइंस, रिनल, ट्रामा ट्रांसप्लांट इत्यादि मिलेगी.

Related Articles

Back to top button